मालन नदी में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

कोटद्वार/देहरादून। मालन नदी में एक व्यक्ति का शव मिला है। शव मिलने की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से रेस्क्यू कर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है। मृतक की पहचान राकेश उर्फ पप्पू उम्र 45 वर्ष ऑटो चालक के रूप में हुई है। राकेश अपने परिवार के साथ दुर्गापुरी के उमरावनगर में किराए के मकान पर रहता था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि राकेश के गले को धारदार हथियार से रेता गया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक परिजनों ने मामले में तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद ही हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोटद्वार बेस अस्पताल पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Also Read....  होंडा ने लॉन्च की नई 2025 एक्टिवा 125; ‘स्कूटर बोले तो एक्टिवा’