फॉरेस्ट रेंजर भर्ती की मुख्य परीक्षा स्थगित

हरिद्वार/देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वन क्षेत्राधिकारी (फॉरेस्ट रेंजर) भर्ती की मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी है। अब यह परीक्षा निर्धारित तिथि से 20 दिन बाद होगी। राज्य लोक सेवा आयोग ने वन क्षेत्राधिकारी मुख्य परीक्षा की तिथि पांच से नौ दिसंबर तय की थी। अब आयोग ने यह परीक्षा स्थगित कर दी है।

आयोग के सचिव जीएस रावत के मुताबिक, अपरिहार्य कारणों से परीक्षा इन तिथियों पर नहीं होगी। इसके बजाय अब यह परीक्षा 26 से 30 दिसंबर के बीच प्रस्तावित की गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए केवल एक केंद्र राज्य लोक सेवा आयोग कार्यालय में ही बनाया गया है। उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं। किसी को भी डाक से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे।

वहीं, राज्य लोक सेवा आयोग ने महाधिवक्ता कार्यालय में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें 22 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। सहायक समीक्षा अधिकारी पद पर चुने गए उम्मीदवारों को अब 12 दिसंबर को कंप्यूटर पर हिंदी व अंग्रेजी टाइपिंग परीक्षा देनी होगी। उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवारों को उनके दावों, अर्हता, स्थायी निवास, आरक्षण के आधार पर सफल घोषित किया गया है। दस्तावेजों के परीक्षण के दौरान अगर कोई भी दावा गलत पाया गया तो उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति ही नहीं दी जाएगी।

Also Read....  टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (वित्त) श्री सिपन कुमार गर्ग को ‘’भारत के विजनरी सीएफओ’’  पुरस्कार से सम्मानित किया