कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पीआरओ ने उनके ही निजी सचिव और मुख्य अभियंता के खिलाफ लिखाई थाने में रिपोर्ट

देहरादून। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पीआरओ ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता और निजी सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

मामला महाराज के संज्ञान में लाए बिना प्रमोशन की फाइल पर उनके फर्जी हस्ताक्षर कर अनुमोदन से जुड़ा है। मंत्री सतपाल महाराज जिनके पास पीडब्ल्यूडी विभाग की बागडोर भी है। उनके पीआरओ कृष्ण मोहन ने डालनवाला कोतवाली में उनके निजी सचिव आईपी सिंह और पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता अयाज अहमद के खिलाफ तहरीर दी है। आरोप है कि अयाज अहमद के प्रमोशन की फाइल मंत्रालय में पहुंची थी। जिसे मंत्री सतपाल महाराज के विदेश दौरे पर होने के चलते लंबित रखा गया था।

इस फाइल पर महाराज के निजी सचिव आईपी सिंह ने मंत्री के फर्जी डिजिटल सिग्नेचर कर अनुमोदन कर दिया। बताया गया कि आईपी सिंह को मंत्री के निजी सचिव पद से पहले ही हटा दिया गया था। जांच के बाद आईपी सिंह और अयाज अहमद के खिलाफ डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डालनवाला कोतवाली इंस्पेक्टर ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की है। वहीं अयाज अहमद के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है। ऐसे में अब अयाज अहमद को हटाए जाने के कयास भी लग रहे हैं।

Also Read....  पीएम स्वनिधि में उत्तराखंड ने हासिल किया शत – प्रतिशत लक्ष्य