दिनदहाड़े घर के अंदर से आठ महीने का मासूम चोरी होने से हड़कंप

हरिद्वार/देहरादून। ज्वालापुर क्षेत्र के कड़च्छ मोहल्ले में दिनदहाड़े घर के अंदर से आठ महीने का मासूम चोरी हो गया। बच्चा चोरी की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि एक साधु वेशधारी भिक्षा मांगने घर पहुंचा था। बच्चे की मां ने साधु को पांच रुपये देकर लौटा दिया और छत पर कपड़े सुखाने चली गई। छत से आकर देखा तो बच्चा गायब था। सूचना पर एसएसपी समेत पुलिस अधिकारी घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने जिलेभर में अलर्ट जारी कर नाकेबंदी की दी। वाहनों की चेकिंग की गई। सीसीटीवी खंगाले गए। इसके बाद भी बच्चे का पता नहीं चल सका है। एसएसपी अजय सिंह सहित पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

पुलिस के मुताबिक प्रिटिंग मशीन रिपेयरिंग करने वाले रविंद्र मोहल्ला कड़च्छ में रहते हैं। रविंद्र शनिवार सुबह 9.30 बजे अपने काम पर चला गया। घर पर उनकी पत्नी राखी, पांच साल की बेटी दिव्या और आठ माह का बेटा शिवांग था। शिवांग के सोने के बाद राखी ने उसे बिस्तर में लेटा दिया। जबकि पांच वर्षीय बेटी दिव्या कमरे में ही खेल रही थीं। राखी घर का काम करने लगी। इसी बीच पीली धोती, जैकेट और सिर पर पगड़ी पहने वेशधारी साधु घर के दरवाजे पर पहुंचा। राखी ने उसे पांच रुपये दिए और वह चला गया। बाहर का दरवाजा बिना कुंडा लगाए बंद कर दिया और खुद छत पर कपड़े डालने चली गई। बताया जाता है कि कुछ देर बाद बेटी दिव्या छत पर जाने लगी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली एक महिला भी आई और उनके बेटे के बारे में राखी कमरे के अंदर गई तो शिवांग गायब था। उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। बच्चा चोरी की सूचना चारों तरफ फैल गई। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। परिवार से जानकारी जुटाने के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। एसएसपी अजय सिंह घटनास्थल पहुंचे और जानकारी ली। एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि घटना के बाद सही पूरी चैकसी बरती जा रही है। पहली प्राथमिकता बच्चे को सकुशल बरामद करना है।

Also Read....  मुख्यमंत्री ने रेसकोर्स, देहरादून स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेक कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की।