अमृतसर पंजाब/ देहरादून। जूनियर रेडक्रॉस टीम उत्तराखंड ने नेशनल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में 24 से 29 दिसंबर 2022 तक अमृतसर पंजाब में हरीश चन्द्र शर्मा, उप सचिव रेड क्रॉस उत्तराखंड के निर्देशन में प्रतिभाग किया।
इस दौरान प्रदेश की टीम ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसके लिए पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि मा0 विधायक कुंवर प्रताप सिंह द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। उत्तराखंड प्रदेश की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी मैं मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रशंसा की गई।
समस्त छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को पार्टिसिपेशन ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। जिसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कोरूवा कालसी की छात्राओं अनुष्का तोमर, नेहा शर्मा, निहारिका, नेहा जोशी, अंजना, वंशिका राणा, ने स्वनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया, जिसमें उनके द्वारा चाबी के छल्ले, लेडीज पर्स, वॉल हैंगिंग, टोकरी, पोट्रेट धागों से चित्रकारी, स्थानीय भेड़ की ऊन से बने उत्पाद, मिट्टी के दिए एवं गणेश की मूर्ति, मिर्च एवं अदरक का अचार आदि शामिल रहे।
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूपऊ कालसी से छात्रों कुनाल चौहान, अभिषेक, अंकित राणा, अक्षित रावत एवं गोरछा चकराता विद्यालय के राजेंद्र जोशी तथा धर्मेंद्र पांडे द्वारा जौनसार क्षेत्र में उत्पादित किए जाने वाले कई तरह के राजमा उड़द की दालों सहित मंडवे का आटा इत्यादि का प्रदर्शन किया गया था।
इस टीम का नेतृत्व उत्तराखंड रेडक्रॉस शाखा के उपसचिव हरीश चंद्र शर्मा एवं काउंसलर श्रीमती दीपमाला रावत व जितेंद्र सिंह बुटोइया द्वारा किया गया। भारतवर्ष के विभिन्न प्रांतों के 17 टीमों के 268 जूनियर रेड क्रॉस के स्वयंसेवकों ने इसमें प्रतिभाग किया था, आपको यह भी बता दें कि जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र से पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया है। यह छात्र-छात्राएं जलियांवाला बाग, दी मोस्ट विजेटेड प्लेस इन द वर्ल्ड “गोल्डन टेंपल” एवं वाघा बॉर्डर के सांय कालीन कार्यक्रम को देखकर बहुत ही उत्साहित नजर आ रहे थे। विभिन्न राज्यों से आए स्वयंसेवकों ने एक दूसरे को अपनी राज्य की सांस्कृतिक विरासत का भी आदान-प्रदान किया एक दूसरे की भाषा सीखने का भी प्रयास किया।