रुद्रपुर/देहरादून। सिविल लाइंस में चोरों ने कंप्यूटर रिपेयरिंग सेंटर का ताला तोड़कर वहां रखे चार लैपटॉप चोरी कर लिए। गांव महेशपुर, खानपुर निवासी गुरनाम सिंह शहर के सिविल लाइंस में जनता इंटर कॉलेज के नजदीक सरदार जी कंप्यूटर के नाम से रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं। गुरनाम शाम करीब सात बजे दुकान बंद कर अपने गांव चले गए थे। उन्हें सुबह सूचना मिली कि दुकान में चोरी हो गई। मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के शटर के ताले टूटे थे। सारा सामान बिखरा था। वहां रखे चार लैपटॉप समेत कई जरूरी सामान गायब था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर पड़ोस की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज देखी। उसमें पुलिस को दो युवक दिखे जिन्होंने पहले पड़ोस की दुकान के ताले तोड़ने की कोशिश की लेकिन वहां सीसीटीवी देख उन्होंने गुरनाम की दुकान को निशाना बनाया था। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि दुकान स्वामी की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध युवकों की पहचान की जा रही है।