अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति का गठन

देहरादून,। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के अनुमोदन के उपरान्त अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति का गठन किया है।

पूर्व काबिना मंत्री नवप्रभात को अध्यक्ष की जिम्मेदारी, पूर्व सासंद महेन्द्र सिंह पाल, पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रभुलाल बहुगुणा को सदस्य एवं धनीलाल शाह को सदस्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने नव गठित अनुशासन समिति को बधाई देते हुए अपेक्षा की है कि समिति अपने कर्तब्यों का निर्वहन करते हुए पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ न्याय संगत फैसले करेगी।

Also Read....  बड़ी खबर एसजीआरआर स्कूल की प्रधानाचार्य निलंबित