झण्डा मेले की व्यवस्थाओं को लेकर डीएम ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश

देहरादून,। जिलाधिकारी सोनिका एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर की संयुक्त अध्यक्षता में ऋषिर्णा सभागार कलेक्टेªट में स्थानीय झण्डे मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस वर्ष स्थानीय झण्डे जी मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है जिसको लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस सतर्क है।

जिलाधिकारी ने मेला प्रबंधकों से उनकी व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि संगतों के रहने की व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जिला प्रशासन एवं पुलिस को संगतों के ठहराए जाने आदि की समस्त जानकारी उपलब्ध कराएं इसके अतिरिक्त मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मेला प्रबंधकों को झण्डे जी आहरण स्थल पर अधिक भीड़ न हो, इसके लिए संगतों के ठहरने के स्थल सहित जगह-जगह मुख्य स्थानों पर एलईडी स्थापित करने तथा प्रसाद वितरण मुख्य स्थल के बजाय संगतो के ठहरने के जो स्थल हैं वहीं पर बटवाने के निर्देश दिए, जिससे लोग झण्डे जी आहरण का सजीव प्रसारण देख सके। जिलाधिकारी ने मेला प्रबंधकों को मेले भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में झूले इत्यादि की अनुमति न दिए जाने बल्कि इसके स्थान पर स्कूल के खाली ग्राउण्ड में व्यवस्था करने तथा मेला प्रबन्धकों की ओर से लगाये जाने वाले वाॅलिंटियर्स की संख्या बढाने के निर्देश दिए तथा जगह-जगह पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। झण्डे जी के आरोहण हेतु लगाई कई क्रेन को तकनीकि रूप से देख लिया तथा मेला प्रबन्धक यह सुनिश्चित करें मुख्य स्थल पर क्षमता से अधिक भीड़ जमा न हो।

Also Read....  गणतंत्र दिवस परेड में कर्त्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

बैठक में डीआईजीध्वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने मेला प्रबन्धकों को वाॅलिंटियर्स को ड्रेस कोड में रखने तथा झण्डा मेला नियंत्रण अधिकारियों की सूची मोबाईल नम्बर सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही मेला परिसर एवं आसपास में लगी दुकानों फायर उपकरण का प्रशिक्षण देने के निर्देश मुख्य अग्निशमन अधिकारी को दिए। बैठक में डीआईजी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 एस के बरनवाल, अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम जगदीश लाल, पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल, नगर मजिस्टेªट कुश्म चैहान, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित विद्युत, जलसंस्थान, आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं मेला प्रबन्धन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।