मोदी सरकार एसबीआई व एलआईसी जैसी सार्वजनिक संस्थाओं को अडानी समूह में निवेश करने को मजबूर कर रहीः लक्ष्मी अग्रवाल

विकासनगर/देहरादून,। कांग्रेस की पछवादून जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि हाल में “जय भारत सत्याग्रह” कार्यक्रम के तहत पछवादून के विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ बैठक कर केंद्र व राज्य सरकार कि विफलताओ को जनमानस से रूबरू कराया एवं प्रतिदिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को (आज की चिटठी) कार्यक्रम के माध्यम से पोस्टकार्ड भेजा। पोस्टकार्ड के माध्यम से विभिन्न जनता से जुड़े 35 सवाल पूछे परन्तु दुर्भाग्य किसी एक भी पोस्टकार्ड का जबाब नहीं दिया गया।

पछवादून जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि “आज की चिटठी” कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भारतीय सेना में रिक्त पदों को भरने, अडानी घोटाले, अंकिता भंडारी हत्याकांड पर सीबीआई कि जांच, किरण नेगी को न्याय दिलवाने, उत्तराखंड की महिला क्रिकेट खिलाडियों ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर यौन शोषण के आरोपों पर सरकार कि चुप्पी, उत्तराखण्ड कि भाजपा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग  के आरक्षण को समाप्त करने का प्रयास, अनुसूचित जाति  विकास के बजट आबंटन में कटौती, 2016 से 2022 के बीच, 41643 करोड़ मूल्य के नशीले पदार्थ गुजरात के बंदरगाहों पर पकडे जाने के बाद भी उस पर कोई भी कार्यवाही न होना, ऑनलाइन गैम्ब्लिंगएंड गेम्स पर सरकार कि मूंदे आँखों से युवा पीढ़ी को जुए की लत तथा आर्थिक बर्बादी, पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए 40 जवानों पर सरकार कि चुप्पी, नोटबंदी काल में गुजरात में अहमदाबाद निवासी महेश शाह को 13860 करोड़ के काले धन के साथ पकड़ा गया तथा कुछ व्यक्तियों के नाम भी उजागर किया गये थे परन्तु बाद में इस विषय को ठंडे बसते पर क्यों डाल दिया गया, किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ ना मिलना, रोजमर्रा की चीजों के दामों में भी बेहताशा वृद्धि, उत्तराखंड की स्थानीय भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर छोटे एवं लधु उद्योग एवं व्यापार के लिए विशेष नीति निर्धारित करने, उत्तराखंड सरकार को राजस्थान की कांग्रेस सरकार से सीख लेते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य का अधिकार कानून लागू करवाने, समेकित बाल विकास कार्यक्रम में बच्चों को अनुपूरक पौष्टिक आहार देने के व्यवस्था को बदलना आदि पर पोस्टकार्ड के माध्यम से सवाल और अपील करी गयी परन्तु सरकार जनता से जुड़े मुद्दो पर आँख मूंद कर बैठी है और मोदी सरकार देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी समूह को बेच रही है और एसबीआई व एलआईसी जैसी सार्वजनिक संस्थाओं को अडानी समूह में निवेश करने को मजबूर कर रही है।

Also Read....  यूएलएमएमसी विभागों को परामर्श सेवाएं भी देगा, बाजार की मौजूदा दरों से लगभग आधी दरों पर सेवाएं प्रदान करेगा संस्थान

इस मौके पर लक्ष्मी अग्रवाल, नीरज अग्रवाल पूर्व चेयरमैन, कितेश जयसवाल विकासनगर शहर अध्यक्ष,, सदाकत अली जैदी, भास्कर चुग प्रदेश प्रवक्ता सेवादल, भुवन चंद्र पंत, विकास शर्माप्रदेश सचिव, जमशेद अहमद पूर्व सभासद, सुबोध वर्मा, तनवीर आलम, कुसुम कौशल शहर अध्यक्ष महिला कांग्रेस, आशीष पुंडीर हरबर्टपुर नगर अध्यक्ष, हरनाम सिंह, अनीता आले, अभिनव ठाकुर विकासनगर ब्लॉक अध्यक्ष, संजय जैन पीसीसी मेंबर, डॉ सुभाष चंबेल, धीरेन्द्र तड़ियाल,भारत नेगी,राजीव शर्मा,विनोद रावत,राजेन्द्र रोहिला, संजीव चैहान आदि लोग मौजूद थे