सेना का ट्रक पलटने से एक सैन्य कर्मी की मौत, एक घायल

टिहरी/देहरादून,। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सेना का ट्रक पलटने से एक सैन्य कर्मी की मौत हो गयी। जबकि एक अन्य घायल हो गया। उक्‍त हादसा एनएच 94 चम्बा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर बेमर के पास हुआ। मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। घायल सैन्य कर्मी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सोमवार दोपहर लगभग एक बजे सेना का ट्रक सड़क में पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें एक सैन्यकर्मी की मौत हो गई व एक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन में केवल दो व्‍यक्ति सवार थे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि हादसे की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस और राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई।

Also Read....  एम्बेलिश मिसेज इंडिया सीजन-3 के ग्रैंड फिनाले में प्रमिला, ममता, प्रसन्ना रही विजेता