पछवादून की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सीएम को भेजा ज्ञापन

विकासनगर/देहरादून,। पछवादून की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर के पछवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय में प्रदर्शन किया व उपजिलाधिकारी विकासनगर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि संपूर्ण पछवादून में सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बहुत बदहाल स्थिति में हैं, व्यवस्थाएं इतनी खराब है कि जिन उद्देश्यों से सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रारंभ किया गया था, वह उद्देश्य ही नेपथ्य में चले गए लगते हैं।  स्वास्थ्य सेवाओं के संदर्भ में  सरकार कागजी जमा खर्च करके और मीडियाबाजी करके स्वयं अपनी पीठ तो थपथपा रही है, परंतु हकीकत यह है कि जहां पहले जौनसार बावर की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी हालत में थी, उनमें तो कोई खास सुधार हुआ नहीं, आज वही हाल विकासनगर और सहसपुर की स्वास्थ्य सेवाओं का, विकासनगर के उपजिला चिकित्सालय का और सहसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हो चुका है।
लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि विकासनगर का अस्पताल हो या सहसपुर का, दोनों ही अस्पतालों में व्यवस्थाएं बहुत लचर हैं   चिकित्सक धड़ल्ले से मरीजों को बाहर के मेडिकल स्टोर की दवाई लिख रहे हैं जो कि गरीब मरीज को बहुत ही महंगी पड़ती है, अस्पताल से दवाइयां बहुत कम दी जाती हैं और जेनेरिक सेंटर से मिल सकने वाली दवाइयां भी बहुत कम लिखी जाती हैं, अधिकतर दवाइयां ऐसी लिखी जाती हैं जो कि बाहर के मेडिकल स्टोर से ही मिल पाती हैं और वह मरीज को बहुत ही महंगी पड़ती हैं जिस कारण निर्धन व्यक्ति अपने स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने के अधिकार से वंचित हो जाता है, दोनों ही अस्पतालों में शाम को और रात को देखा गया है कि इमरजेंसी के वक्त चिकित्सक मौजूद नहीं होते जो की बहुत खतरनाक स्थिति गरीब परिवार के मरीजों के लिए सिद्ध होती है । सहसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तो अंधकार छाया रहता है, इनवर्टर और जनरेटर जैसी जरूरी सुविधाएं भी मरीज को प्राप्त नहीं होती, मरीज के तामीर दारों के लिए पंखे तक की व्यवस्था नहीं है, कुल मिलाकर यह दोनों अस्पताल रेफरल सेंटर बनकर रह गए हैं।

Also Read....  उत्तराखण्ड में नगर निकाय चुनाव का ऐलान, 23 जनवरी को होगा मतदान,

लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि वैसे तो पुरे प्रदेश कि लचर स्वास्थ्य सेवाओं से प्रदेश कि जनता त्रस्त है, स्वास्थ्य मंत्री को राज्य के लोगो से ज्यादा पार्टी के अन्य राज्यों में हो रहे चुनावों कि चिंता ज्यादा रहती है  और वो वही व्यस्त रहते है। मुख्यमंत्री प्रदेश में केवल दून हॉस्पिटल का निरिक्षण करते दिखाई देते है जिससे उन्हें फुटेज अच्छी मिल जाए, जबकि प्रदेश कि अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों और सरकारी अस्पतालों कि बात करे तो उनकी स्थिति बद से बदतर हो गयी है।

लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी, क्योंकि आप प्रदेश के मुखिया हैं और जनता ने पूर्ण बहुमत से अधिक सीट लेकर आपको यह जिम्मेदारी दी है कि आप निर्धन वंचित वर्ग के जनसामान्य की इस बहुत बड़ी जरूरत स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाएं, इसलिए पछवादून कांग्रेस कमेटी आपसे अपेक्षा करती है कि आप विकासनगर सहसपुर तथा संपूर्ण जौनसार बावर के सरकारी अस्पतालों की खराब हो चुकी हालत को सुधारने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देकर इन्हें ठीक करवाएंगे। लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने उत्तराखंड सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार वंचित वर्ग के निर्धन जन सामान्य से जुड़ी जरूरी मांग पर ध्यान देकर इस समस्या का समाधान नहीं करती है तो सरकार एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहें। इस मौके पर विकास शर्मा प्रदेश सचिव,हरनाम सिंह,डॉ इकबाल सिद्धकी,फुरकान अहमद,अजमेर राठौर ओ बी सी जिला अध्यक्ष, सुनील तोमर, भास्कर चुग प्रदेश प्रवक्ता सेवादल, राजेश पीटर, गोपाल सिंह गुड़िया, मनीष त्यागी, समून मिर्जा, ऋषि त्यागी,सम्मी प्रकाश सभासद, अभिनव ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष, मनोज चैहान, पम्मी देवी,बीना देवी, रेखा रमोला,संसार सिंह तोमर,विजय एडवोकेट जिला अध्यक्ष सेवादल,प्रदीप कुमार,शनवाज,नितिन राठौर ,सुरेंद्र शर्मा,डीके बनर्जी ,निरंकार शर्मा, अभिषेक चैहान विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस मायाराम नौटियाल ,दिनेश गुप्ता ,राजेश वर्मा एडवोकेट, आदि मौजूद रहे।

Also Read....  जन शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया, तो होगी कार्रवाई: जिलाधिकारी सविन बंसल