देहरादून। नई दिल्ली में राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष भाजपा व राज्यसभा सासंद नरेश बंसल ने सहज-सरल स्वाभाव के धनी, किसान पुत्र,विधायी मामलों के साथ ही भारतीय संविधान और राजनीति के उत्कृष्ट ज्ञाता, राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित भारत के उपराष्ट्रपति व सभापति राज्य सभा जगदीप धनकड़ से उपराष्ट्रपति भवन मे शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने समसामयिक व देश-विदेश के विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा की। राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष भाजपा व राज्यसभा सासंद नरेश बंसल ने संसद सत्र सत्रावासन के बाद उपराष्ट्रपति व सभापति राज्य सभा से चर्चा की। उपराष्ट्रपति को पुष्प गुच्छ देकर राज्य सभा सासंद नरेश बंसल ने उनका अभिनन्दन किया। सासंद नरेश बंसल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को पौधा व पटका भेंट किया व देवभूमि उत्तराखंड आने का न्योता दिया जिसे उपराष्ट्रपति ने सहर्ष स्वीकार किया।