ऋषिकेश, – आर.के.विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में हिंदी पखवाड़ा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर सभी कर्मचारियों से अपना अधिकाधिक सरकारी काम-काज हिंदी में करने की अपील की। इससे पूर्व श्री विश्नोई ने 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर अपील जारी कर सभी कर्मचारियों को हिंदी में कार्य करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया। टीएचडीसी में 14 से 29 सितंबर, 2023 तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया । जिसका समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आज कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में किया गया । इस अवसर पर निगम के निदेशक(कार्मिक), श्री शैलेन्द्र सिंह, कार्यपालक निदेशक(वित्त), श्री ए.बी.गोयल, मुख्य महाप्रबंधक, श्री वीरेन्द्र सिंह ने विजेता कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि, विद्युत मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति के वरि.सदस्य श्री जी.के.फरलिया ने उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी आधुनिक भारत की पहचान है।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे उप प्रबंधक (राजभाषा), श्री पंकज कुमार शर्मा ने पूरे कार्यक्रम के बारे में मुख्य अतिथि एवं सभी उपस्थित कर्मचारियों को अवगत कराया। हिंदी पखवाड़ा के दौरान आयोजित हुई हिंदी निबंध प्रतियोगिता में सुश्री किरन सिंह, भू वैज्ञानिक, नोटिंग ड्राफ्टिंग में श्री आनंद कुमार अग्रवाल, वरि प्रबंधक, अनुवाद में श्री वैभव विद्यांश, कार्यपालक प्रशिक्षु, सुलेख में श्री जितेन्द्र जोशी, प्रबंधक, कविता पाठ में श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, सहायक प्रथम रहे। अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए अलग-अलग आयोजित की गई हिंदी ई-मेल प्रतियोगिता में श्री पंकज विश्वकर्मा, वरि प्रबंधक एवं श्रीमती शीला देवी, उप अधिकारी प्रथम रहे। पखवाड़ा के दौरान नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य संस्थानों के लिए राजभाषा हिंदी एवं सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें बीएचईएल हरिद्वार के श्री आशीष कुमार, अभियंता प्रथम रहे।
इनके साथ ही विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के अंतर्गत भी कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। हिंदी में सर्वाधिक कार्य करने विभागाध्यक्षों की श्रेणी में श्री ए.के.गोयल, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी, सर्वाधिक डिक्टेशन की श्रेणी में श्री मुकेश वर्मा, अपर महाप्रबंधक (मा.सं.-भर्ती), मूल रूप से टिप्पणी लेखन में श्री शिव प्रसाद व्यास, वरि. अधिकारी (मा.सं.) एवं श्री हिमांशु असवाल, वरि.प्रबंधक प्रथम रहे। इस अवसर पर हिंदी नोडल अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया गया। मा.सं.-नीति अनुभाग को अंतर विभागीय चल राजभाषा ट्राफी प्रदान की गई।
समारोह में निदेशक (कार्मिक), श्री शैलेन्द्र सिंह ने निदेशक (कार्मिक) ने अपने संबोधन में सभी विजेता कर्मचारियों को बधाई देते हुए सभी कर्मचारियों से अपना समस्त सरकारी कामकाज हिंदी में करने के लिए राजभाषा विभाग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया। समारोह में कारपोरेट कार्यालय के बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।