दिनेशपुर एवं आस-पास के ग्रामीण भारत गैस उपभोक्ताओं को मिल रही है सुचारू रूप से गैस की होम डिलीवरी

-एजेंसी की गड़बड़ी के बाद की गई थी निलंबन की कारवाई

-उपभोक्ताओं का ध्यान रखते हुए अन्य एजेंसियों को सलंग्न कर तुरंत कर दी गई आपूर्ति सुचारू

उधमसिंहनगर। आर के देवी ग्रामीण भारत गैस को निलंबित किए जाने के पश्चात भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा उपभोक्ताओं को चंद्रा भारतगैस एजेंसी रूद्रपुर आवास विकास एवं हिबा भारत गैस ग्रामीण वितरक लालपुर को संलग्न कर दिया गया था। इसके पश्चात उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से गैस एजेंसी का मोबाइल नंबर एवं पता उपलब्ध करा दिया गया था । इस संबंध में बीपीसीएल रुद्रपुर के मैनेजर सेल्स सुदीप्तो मजूमदार ने बताया कि उपभोक्ताओं को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसका पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि चंद्रा भारतगैस एजेंसी रुद्रपुर की तीन बड़ी गाड़ियां एवं हिबा भारत गैस ग्रामीण वितरक लालपुर की तीन बड़ी गाड़ियां क्षेत्रो में होम डिलीवरी गुणवत्ता जांच कर सरकारी अधिकृत मूल्य पर गैस की डिलीवरी सुनिश्चित कर रही है ।क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गैस की कोई किल्लत नहीं है तथा उपभोक्ता चंद्रा भारतगैस एजेंसी रुद्रपुर एवं हिबा भारत गैस ग्रामीण वितरक लालपुर की सेवाओं से संतुष्ट है। कोई भी ग्राहक जो अपनी एजेंसी से संपर्क नहीं कर पा रहा है वह चंद्रा भारतगैस एजेंसी रुद्रपुर के नंबरों 9897450561/989745066/9897450555 पर संपर्क कर सकता है तथा हिबा भारत गैस ग्रामीण वितरक लालपुर के नंबरों 9719537100/6396649245/9917069243 पर संपर्क कर सकता है ।सभी उपभोक्ताओं को भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा आश्वाशित किया जाता है कि गैस की समय से एवं सही मूल्य गुणवत्ता जांच कर डिलीवरी की जा रही है उपभोक्ता गैस के लिए हमारे बुकिंग आईवीआरएस नंबर 77180 12345, 7715012345 पर बुक कर सकते हैं जिससे एजेंसियों को उपभोक्ताओं तक पहुंचने में आसानी होगी ।

Also Read....  मुख्यमंत्री धामी ने किया अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तरखंडी सम्मेलन का शुभारंभ