देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा निदेशालय तपोवन रोड ननूरखेड़ा, देहरादून में होमगार्डस स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या “उद्गम“ का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार होमगार्डस के जवानों को हर प्रकार का सहयोग देने के लिए प्रयासरत है, उन्होंने कहा कि प्रदेश में होमगार्ड्स के जवान हमेशा समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाने हेतु तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक संध्या में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों को भी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कमांडेंट जनरल होमगार्ड केवल खुराना, होमगार्ड, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
Home UTTARAKHAND NEWS मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने होमगार्डस स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या...