दिल्ली से दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया युवक निम बीच गंगा में डूबा

ऋषिकेश। आज SDRF को थाना मुनिकीरेती द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि निम बीच, अलोहा होटल के पास एक युवक नहाते समय गंगा के तेज प्रवाह की चपेट में आने से बह गया है।

उक्त सूचना पर मुख्य आरक्षी अर्जुन सिंह के हमराह SDRF टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

उक्त युवक कनिष्क राणा, उम्र 21 वर्ष, निवासी:- विजय विहार, फेस 2 रोहिणी, दिल्ली से अपने दो दोस्तों वंश गौड़ और हिमांशु लकड़ा के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए हुए थे, जिनमें से कनिष्क राणा निम बीच पांडू पत्थर के पास नहाते समय गंगा जी के तेज बहाव में बहकर डूब गया।

SDRF डीप डाइविंग टीम, ढालवाला व जल पुलिस मौके सर्चिंग कर रही है।

Also Read....  जन शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया, तो होगी कार्रवाई: जिलाधिकारी सविन बंसल