कोटद्वार – विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने झंडीचौड़ भाबर क्षेत्र स्थित श्री आदि शंकरा विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचकर उनकी कुशल क्षेम पूछकर कर उनसे वार्तालाप की, इस अवसर श्रीमती खण्डूडी ने बच्चों को दिव्यांग उपकरण वीलचेयर आदि भेंट किये साथ ही छात्र -छात्राओं के साथ बैठकर उन्हें सूक्ष्म जलपान भी कराया।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचकर एक अलग ही आनन्द का भाव मन मे आता है इन छात्र -छात्र-छात्राओं को सुशिक्षित व संस्कारित शिक्षा देकर स्वावलम्बी बनाकर इनकी प्रतिभा को पहचानकर उसी स्किल की ओर इनका विकास किया जाय तो ये बच्चे समाज में अपनी भागीदारी निभा सकते है । विधानसभा अध्यक्ष ने विधालय की प्रंसशा करते हुये कहा कि उनके द्वारा दिव्यांग बच्चों के भविष्य की चिंता की जा रही व उन्हें किस तरह इस समाज में जीने योग्य बनाया जा रहा है वास्तव में यह कार्य ईश्वरीय कार्य इसकी जितनी प्रंसशा की जाय उतना कम है । विधानसभा अध्यक्ष ने नेहा कुमारी , दिव्य , दिपांसी ,और पीधीका आदि को वीलचेयर प्रदान की ।
इस अवसर पर अध्यक्ष कमलेश कुमार , प्रबंधिका रिनी लखेड़ा , शिक्षिका हेमा जदली, पार्षद कमल नेगी , मनीष भट्ट , विनोद धूलिया , राजेंद्र बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे ।