गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव मेले के दूसरे दिन मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री धामी जी ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ, नेपाल के राजदूत डॉ. सुरेंद्र थापा भी रहे मौजूद

देहरादून – गोरखा दशै: दीपावली महोत्सव के आज दूसरे दिन मेले में पहुंचे मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी जी ने मेले का विधिवत रूप से शुभारंभ किया I

कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में नेपाल देश के राजदूत डॉ सुरेंद्र थापा, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री जसपाल सिंह सौंधी, (प्रोपराइटर पाल ज्वैलर्स), विधायक श्री विनोद चमोली, श्री इंद्र पुंन,महासचिव,(भेरी यातायात प्राइवेट लिमिटेड), श्री प्रमोद धिताल कोषाध्यक्ष, (भेरी यातायात प्राइवेट लिमिटेड), श्री बलराज मित्तल (मित्तल क्लॉथ हाउस),श्री विक्रम थापा (प्रोपराइटर जय दुर्गे एसोसिएट्स),श्री अभिषेक शाही (प्रदेश संयोजक गोरखा प्रकोस्ट भाजपा), कैंट बोर्ड गढ़ी के सीईओ हरेंद्र सिंह, श्री चंद्रवीर गायत्री जी(आंचलिक फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष),श्री राजेंद्र गिरी जी,कर्नल आदित्य श्रीवास्तव (कर्नल वेटेरन , सब एरिया मुख्यालय,उत्तराखंड), श्री कुणाल शमशेर मल्ला (अध्यक्ष,ओलम्पस हाई स्कूल ),श्री मामचंद वर्मा (पार्षद वार्ड नंबर 85), श्री सुशांत वोहरा पार्षद वार्ड नंबर एक,श्री आनंद थापा(आनंद टायर सर्विस कि मालिक)श्री रणजीत धामी(सामाजिक कार्यकर्ता) मौजूद रहे।

वीर गोर्खा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा ने मुख्य अतिथि माननीय  पुष्कर सिंह धामी जी एवं अति विशिष्ट अतिथि डॉ सुरेंद्र थापा,(नेपाल के राजदूत) एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी मेहमानों का धन्यवाद किया I उन्होंने बताया कि कलाकारों ने गोरखाली संस्कृति के विभिन्न रंग,कला,गीतों को दिखाकर गोरखाली संस्कृति के बारे में बताया। नेपाल की महिलाओं ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विभिन्न प्रकार के स्टॉलों में गोर्खाली पारम्परिक वेष-भूषा एवं परिधानों की प्रदर्शनी में दिवाली के शुभ अवसर पर खरीदारी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि ढाका धागा आज का मुख आकर्षण का केंद्र रहा I

गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2024 मेले के दूसरे दिन नेपाली हथकरघा से बने उत्पादों का बोलबाला रहा। ढाका धागा से बने उत्पाद जैसे,ढाका टोपी,नेपाली साड़ी,घलक,लुंगी व नेपाली परम्परिक वस्त्रो ने लोगो का ध्यान अपनी ओर खींचा,वही साथ ही नेपाली संस्कृति से जुड़े आभूषणों,टोपे,छटके तिलेरी जैसे सुन्दर गहने भी किस अवसर पर मेले में आकर्षण का केंद्र रहे।

Also Read....  मुख्यमंत्री धामी ने 72वॉं राजकीय गौचर मेले का किया शुभारंभ।

वीर गोर्खाकल्याण समिति के महासचिव विशाल थापा ने बताया कि महोत्सव में गोरखाली संस्कृति की धूम रही। उन्होंने कहा कि तीन दिन तक चलने वाले गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव में नेपाल क्षेत्र की सदियों पुरानी संस्कृति,सभ्यता,परंपराओं और जनजातीय जीवन शैली की अनुपम झलक देखने को मिलती है।

कार्यक्रम में वीर गोर्खाकल्याण समिति के कोषाध्यक्ष टेकु थापा ने बताया कि मेले के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ भारत और नेपाल के कलाकारो और उनके संस्कृतियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। महोत्सव में पहुंचे मेहमानों ने गोरखा व्यंजनों का भी स्वाद भी चखा। इसमें प्रमुख रूप से सेल रोटी और गोरखा चटनी शामिल है I

समिति के सांस्कृतिक सचिव देवकला दीवान ने बताया कि गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2024 मेले के दूसरे दिन वीर गोर्खाकल्याण समिति के बच्चों में कोरियो ग्राफ्रर निशा राना मगर , कोडिनेट यामु राना मगर , अनुष्का थापा,समिक्षा राई, झरना गुरुङ्ग,लक्ष्मी तामाङ्ग , कम्रु तामाङ,तनिषा थापा ने नेपाली परंपरागत तामाङ सेलो डांस की प्रस्तुति दी गई साथ ही खुखरी डांस की प्रस्तुति भी दी गई I वीर गोर्खा कल्याण समिति के सचिव श्री देविन शाही ने नेपाली गाने की प्रस्तुति दी। नेपाली लोकगायीका निर्जरा गुरुंग द्वारा सुन्दर-सुन्दर गाने से लोगों का दिल जीत लिया। इस मौके पर हिन्दी गानों पर उत्तराखंड की जानी मानी लोकगायीका कलाकार सोनाली राई ने टक्कान-टुकउन और कश्मीरयी पछाऊरी दर्शको के सामने प्रस्तुत की Iकार्यक्रम में वीर गोर्खा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष उर्मिला तामाङ कर्नल माया गुरुंग,उपाध्यक्ष सूर्य बिक्रम शाही,महासचिव विशाल थापा,कोषाध्यक्ष टेकु थापा,सचिव देविनशाही, सहसचिव आशु थापा, सांस्कृतिक सचिव देवकला दीवान,सह सांस्कृतिक सचिव करमिता थापा,संगठन मंत्री लोकेश बन, सोनू गुरुंग, ज्योति राना,सोना शाही,एन बी थापा,बुद्धेश राई,यामु राना, मीन गुरुंग,बबिता गुरुंग,सुरेश राई,तुला राना, अनीता प्रधान,नरेंद्र थापा, पूरन बहादुर थापा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वीर गोर्खा कल्याण समिति के सचिव  देविन शाही ने कियाI कार्यक्रम में मधुसूदन शर्मा, सोनाली राई, साहील थापा सहयोगी रहे।

Also Read....  बद्रीनाथ में स्थापित होगा उत्तराखण्ड का पहला Gas Insulated Substation (GIS