देहरादून – यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा राज्य स्थापना दिवस समारोह सादगीपूर्ण ढंग से मनाया जा रहा है। यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राज्य स्थापना दिवस को सादगीपूर्ण तरीके से मनाए जाने के निर्देशों के क्रम में निगम द्वारा अखिल भारतीय महिला आश्रम, लक्ष्मण चौक, देहरादून में वृद्धाओं, निराश्रित महिलाओं एवं वहां निवास कर रहे बच्चों को फल एवं अन्य खाद्य पदार्थों आदि का वितरण किया गया।
साथ ही निगम परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। डॉ. सिंघल ने कहा कि आश्रम संचालकों के साथ ही निःस्वार्थ भाव से आश्रम में निवास करने वाली महिलाओं और बच्चों की देखभाल करने वाले समस्त दानदाता एवं अन्य प्रबुद्ध जन समाज के लिए एक आदर्श हैं तथा ऐसे व्यक्तित्वों पर हम सभी को गर्व है। डॉ. सिंघल ने स्वच्छता अभियान को प्रारंभ करते हुए कहा कि बाहरी स्वच्छता के साथ ही आंतरिक स्वच्छता भी महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल के साथ ही निदेशक परियोजनाएं एस.सी.बलूनी, निदेशक परिचालन विनय मिश्रा, अधिशासी निदेशक सुधाकर बडोनी, पंकज कूलश्रेष्ठ, दिग्विजय सिंह, आशीष जैन, महाप्रबंधक विवेक आत्रेय, सी.पी.दिनकर, उपमहाप्रबंधक धर्मेंद्र सिंह, अनुपम गुप्ता, मनीष इंग्ले, अधिशासी अभियंता प्रभाकर गुप्ता, राकेश चौहान के साथ ही दिनेश सेमवाल, भूपेश पांगती, अशोक राणा, शमशेर सिंह, हर्ष सनवाल आदि उपस्थित रहे।