एम्बेलिश मिसेज इंडिया सीजन-3 के ग्रैंड फिनाले में प्रमिला, ममता, प्रसन्ना रही विजेता

देहरादून। एम्बेलिश मिसेज इंडिया सीजन-3 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रतिभागियों ने रैंप पर जलवे बिखेरे तो साथ ही जजेज के सवालों के जवाब भी दिए। सिल्वर कैटेगिरी में विजेता प्रमिला तोमर रही। गोल्ड कैटेगिरी में डॉ ममता कुकरी और प्लेटिनम कैटेगिरी में प्रसन्ना चंद्रा विनर चुनी गई। शुक्रवार को हरिद्वार बाईपास स्थित कल्चरल ऑडिटोरियम में एम्बेलिश मिसेज इंडिया सीजन- 3 के ग्रैंड फिनाले में 22 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
तीन केटेगरी में इस शो को विभाजित किया गया था। जिसमें सिल्वर कैटेगिरी 18 से 35 वर्ष, गोल्ड कैटेगिरी में 35 से 45 वर्ष और प्लेटिनम कैटेगिरी में 45 से अधिक वर्ष की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान अलग अलग कैटेगिरी के अनुसार परिधानों में सजकर आई महिलाओं में अलग ही आत्मविश्वास देखने को मिला। उन्होंने जजेस के सवालों के भी बखूबी जवाब दिए। तीन राउंड में वेस्टर्न, इंडियन और गाउन जैसे परिधान शामिल थे।इस मौके पर आयोजक ख्याति शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य महिलाओं को उनके सपनों को साकार करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करना है। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्लेटफॉर्म ने कई महिलाओं को नई पहचान और आत्मविश्वास दिया है। उन्होंने बताया कि अन्य सब कॉन्टेस्ट के विनर्स की घोषणा भी ग्रैंड फिनाले के मौके पर ही की गई। जजेज की भूमिका में कैम्बरिन हॉल में शिक्षिका और अकादमिक डीन एनी सिंह, इंद्राणी पांधी, मिसेज इंडिया 2023 शैला बिलाल, सीजीडी फैशन की चंद्र लेखा, फैशन डिजाइनर और सलाहकार कनक प्रसार, ब्यूटी क्वीन और ग्रूमर ऐश्वर्या बिष्ट, लक्ष्मी ज्वैलर्स की मनदीप सिंह, आलोक गोस्वामी और फैशन डिजाइनर लीना सचदेवा उपस्थित थे।
———
ये रहे विजेता
सिल्वर कैटेगिरी में विजेता प्रमिला तोमर रही फर्स्ट रनअप नीतू रावत और सेकेंड सरिता कंडारी रही।
गोल्ड कैटेगिरी में
विजेता डॉ.ममता कुमार बनी।
फर्स्ट रनरअप रंजना डोभाल और सेकेंड रनरअप
अंशुल चौहान चुनी गई।
प्लैटिनम कैटेगिरी में
विजेता प्रसन्ना चंद्रा चुनी गई।
फर्स्ट रनरअप डॉ. मनीषा सजवान कटियार और
सेकंड रनरअप प्रीति नेगी रही।

Also Read....  यूएलएमएमसी विभागों को परामर्श सेवाएं भी देगा, बाजार की मौजूदा दरों से लगभग आधी दरों पर सेवाएं प्रदान करेगा संस्थान