स्कूलों के पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा शिक्षा की आवश्यकता

–  दून भवानी स्कूल में सड़क सुरक्षा व्याख्यान का आयोजन

देहरादून! संजय ऑर्थोपीडिक स्पाइन एवं मेटरनिटी सेंटर देहरादून के द्वारा आठव आठवे संयुक्त राष्ट्र सड़क सुरक्षा सप्ताह 12-18 मई 2025, के अवसर पर दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल, रानीपोखरी में एक सड़क सुरक्षा व्याख्यान का आयोजन किया गया।
ऑर्थोपीडिक सर्जन पद्म श्री डॉ. बी. के. एस. संजय ने कहा कि वाहन चलाना आजकल रोजमर्रे की आवश्यकता है जिसके बिना कोई भी काम नहीं हो सकता चाहे शिक्षा हो, व्यापार हो, मनोरंजन हो या फिर पर्यटन। आपको प्रतिदिन वाहन में बैठने की आवश्यकता होती है जिसे या तो आप स्वयं चलाते हैं या फिर आपके लिए कोई दूसरा चलाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए डॉ. बी. के. एस. संजय ने सरकार से अपील की कि स्कूलों के पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा शिक्षा की आवश्यकता है एवं छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों से आग्रह किया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता के संदेश को जन-जन तक फैलाऐं।
इंडिया एवं इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर ऑर्थोपीडिक सर्जन डॉ. गौरव संजय ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना जानलेवा हो सकता है। उन्होंने कहा दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें और चैपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं कर्मचारियों को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।
स्कूल के संस्थापक श्री बी. पी. उनियाल ने छात्र-छात्राओं से अतिथियों के द्वारा बताए गए नियमों को सीखने एवं उनका पालन करने की अपेक्षा की। उन्होंने डॉ. संजय और उनकी संस्था द्वारा चलाए गए सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की रजत जयंती वर्ष पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा उनियाल, एकेडमिक एडवाइजर श्री डी. पी. बडोनी, असिस्टेंट डायरेक्टर श्री साकेत उनियाल, सोनिया, लक्ष्मी, अभिषेक, स्वाती एवं स्कूल के अध्यापकगण एवं सह कर्मचारी मौजूद रहे।

Also Read....  भारतीय सेना को भेड़, बकरी एवं पोल्ट्री उत्पाद उपलब्ध कराएंगे स्थानीय किसान