देहरादून – ऋषिकेश, परमार्थ निकेतन की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती के अवसर पर स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज जी और साध्वी भगवती सरस्वती जी ने हिमालय और वहाँ के जंगलों को बचाने की मुहिम पर आधारित एक्शन-एडवेंचर हिन्दी फीचर फिल्म ‘डीएफओ डायरी फॉरेस्ट वॉरियर्स’ का ट्रेलर लांच कर लोकापर्ण किया।
देशभर के सिनेमाघरों में ३१ अक्टुबर को रीलिज की जा रही फिल्म ‘डीएफओ डायरी फॉरेस्ट वॉरियर्स’ एक वर्ल्डक्लास सिनेमाई अनुभव है उत्तराखंड के जंगलों को आग से बचाने की खामोश लड़ाई का ।
देहरादून निवासी इस फिल्म के निर्देशक महेश भट्ट ने बताया कि २०२४ का बिन्सर के जंगल की आग बुझाते हुए शहीद योद्धाओं से प्रेरित ये एपिसोडिक हिंदी फिल्म जंगलों की आग और उससे जुड़ी अनेक सत्य घटनाओं पर आधारित है। फिल्म को रियलिस्टिक फील देने के लिए इसमें घटनाओं से जुड़े वनविभाग के अधिकारियों और क्षेत्र के ग्रमीणों द्वारा अभिनय कराया गया।
इससे पूर्व परमार्थ निकेदन के मुख्यालय में स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज जी ने इस फिल्म के गीत ‘राही ओ राही’ का पोस्टर रीलीज करने के साथ ही इस गीत को विश्वभर के दर्शकों के लिए आनलाइन रीलीज किया। इस गीत को पद्मश्री कैलाश खेर ने अपनी जादूई आवाज से सजाया है। अपने शीर्षक ‘राही ओ राही’ को साकार करता ये गीत में उत्तराखंड में नोबल पुरूस्कार सम्मानित रविन्द्रनाथ टैगोर के प्रवास और गीतांजलि लिखने वाले स्थान की खोज यात्रा है।
मां गंगा किनारे भव्य, दिव्य और अर्न्तराष्ट्रीय पूजा कार्यक्रम में उपस्थित हजारों भक्तों और ऑनलाइन जुड़े करोड़ों दर्शकों के सामने स्वामी जी द्वारा फिल्म का ट्रेलर लांच हिंदी सिनेमा के लिए एक अभूतपूर्व अनुभव है। इस फिल्म को अर्न्तराष्ट्रीय मंच देने के साथ ही स्वामी जी द्वारा निर्देशक महेश भट्ट से बात करते हुए इस शिक्षाप्रद फिल्म को विद्यालयों तक अनिवार्य रूप से ले जाने का सुझाव भी दिया।
फिल्म से शिक्षा लेते हुए हर दीपावली में एक पौघा लगाने का संकल्प भी स्वामी जी द्वारा दिलवाया गया। इस अवसर पर आचार्य दीपक शर्मा, मैनेजर आर. ए. तिवारी, फिल्म टीम से सुषमा भारद्वाज, संजय मैठाणी और मीडिया सलाहकार विकास कुमार उपस्थित रहे।

