देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा उदयपुर राजस्थान में आयोजित 3 दिवसीय नव संकल्प शिविर के सफल आयोजन के उपरान्त देहरादून में 1 व 2 जून को दो दिवसीय नव संकल्प क्रियान्वयन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पार्टी के वरिष्ठ नेतागणों ने प्रतिभाग किया। इसी परिपेक्ष्य में आज प्रदेश मुख्यालय कांग्रेस भवन, देहरादून में आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, प्रदेश महामंत्री मथुरादत्त जोशी तथा प्रदेश प्रवक्ता एवं गढवाल मण्डल मीडिया प्रभारी गरिमा दसौनी ने बताया कि देहरादून में आयोजित दो दिवसीय नव संकल्प क्रियान्वयन कार्यशाला में उत्तराखंड में पार्टी संगठन पर हुई व्यापक चर्चा व उदयपुर नव संकल्प को पार्टी के बूथ स्तर तक पहुंचाने का निर्णय राज्य पार्टी नेतृत्व ने लिया। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 11 से 14 जून के मध्य राज्य के प्रत्येक जनपद में जिला स्तरीय नव संकल्प क्रियान्वयन कार्यशालाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है।
पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेताओं ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला स्तरीय नव संकल्प क्रियान्वयन कार्यशालाओं के सफल आयोजन हेतु जिला पर्यवेक्षक व मुख्य वक्ता नियुक्त किये गये हैं। उधमसिंहनगर में रणजीत सिंह रावत, पूर्व विधायक एवं ललित फर्स्वाण पूर्व विधायक, हरिद्वार में धीरेन्द्र प्रताप, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा प्रदेश उपाध्यक्ष, देहरादून में काजी निजामुद्दीन, राष्ट्रीय सचिव, रवि बहादुर, विधायक एवं विरेन्द्र विधायक, उत्तरकाशी में विक्रम सिंह नेगी विधायक एवं शांति प्रसाद भट्ट, टिहरी में विजयपाल सजवाण, पूर्व विधायक एवं डॉ0 प्रदीप जोशी अध्यक्ष विचार विभाग, चमोली में मनोज रावत, पूर्व विधायक, प्रदीप बगवाडी, पूर्व महामंत्री, एवं सरोजनी कैन्तूरा, प्रदेश उपाध्यक्ष, रूद्रप्रयाग में डॉ0 जीतराम, पूर्व विधायक एवं प्रदीप तिवारी प्रदेश महामंत्री, पौडी में मंत्री प्रसाद नैथानी पूर्व विधायक एवं नवीन जोशी प्रदेश महामंत्री, नैनीताल में आदेश चौहान, विधायक, हरीश कुमार सिंह एवं प्रेमानन्द महाजन पूर्व विधायक, अल्मोड़ा में संजीव आर्य, पूर्व विधायक एवं महेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री, चम्पावत में भुवन कापडी, उपनेता प्रतिपक्ष एवं पुष्कर जैन प्रदेश महामंत्री, पिथौरागढ में खुशहाल सिंह अधिकारी विधायक एवं भगीरथ भट्ट प्रदेश उपाध्यक्ष तथा बागेश्वर में सुमित हृदयेश विधायक एवं हेमन्त बगडवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कांग्रेस नेताओं ने जानकारी दी कि जिला स्तरीय कार्यशाला में जिला/महानगर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री व कार्यकारणी के पदाधिकारी, जिले के सांसद, पूर्व सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी2022, सभी ब्लॉक अध्यक्ष, सभी फ्रंटल संगठनों व विभागों के जिलाध्यक्ष, ब्लॉक व नगर अध्यक्ष एवं पांच पांच पदाधिकारी, जिले से आने वाले एआईसीसी व पीसीसी सदस्य भाग ले सकेंगे। जिला/महानगर अध्यक्ष इन कार्यक्रमों के संयोजक होंगे तथा वे अपने जनपद के किसी भी ऐसे नेता या कार्यकर्ता को जो कार्यशाला की दृष्टि से महत्वपूर्ण हो आमंत्रित कर सकेंगे।
कांग्रेस नेताओं ने यह भी बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर कंाग्रेस पार्टी द्वारा 9 अगस्त से 15 अगस्त तक ‘‘भारत जोडो’’ कार्यक्रम के तहत राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों में गोष्ठियां, सम्मेलन एवं तिरंगा यात्राओं के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम से जुडे सेनानियों एवं उनके परिजनों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। पत्रकार वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यक्रम संयोजक सूर्यकान्त धस्माना, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, प्रदेश महामंत्री मथुरादत्त जोशी एवं गढ़वाल मण्डल मीडिया प्रभारी गरिमा दसौनी उपस्थित रहे।