एकतरफा प्यार में नाकाम सिरफिरे युवक ने युवती के सिर पर मारी गोली,युवती की हालत नाजुक

उधमसिंहनगर: –  जिला उधमसिंह नगर के काशीपुर में एकतरफा प्यार में पागल सनकी सिरफिरे आशिक ने प्यार में नाकाम होकर युवती को गोली मार दी। आरोपी ने युवती से कई बार अपने प्यार का इजहार किया लेकिन युवती ने इनकार कर दिया। आरोपी के प्रपोजल को जब युवती नहीं मानी तो सिरफिरे आशिक युवक ने युवती के सिर पर गोली मार दी। गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी और आरोपी गोली मारकर मौके से फरार हो गया। गोली लगने से घायल युवती को स्थानीय लोगों द्वारा सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने घायल युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया है।

 

काशीपुर के महुआखेड़ागंज पैगा चौकी क्षेत्र में रहने वाली एक युवती जो पहले से शादीशुदा थी व उसका अपने पति से तलाक हो रखा था।उस युवती के प्यार में पागल एक युवक लम्बे समय से युवती को परेशान कर रहा था व बार बार वह युवती के आगे प्यार का इजहार करता था। आरोपी युवक की इन हरकतों का कई बार युवती ने विरोध भी किया लेकिन सिरफिरे युवक को कोई फर्क नही पड़ा और कई बार आरोपी ने युवती को धमकी भी दी।

 

युवती के इनकार करने से उसके प्यार में पागल युवक ने अपने एकतरफा प्यार पागल होकर सिरफिरेपन में युवती को सिर में गोली मार दी और खुद युवती को लहूलुहान तड़पता छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने बताया कि युवती की गर्दन से लग कर गोली सिर के पार हो गई है जिस वजह से युवती की हालत बहुत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस की टीमें आरोपी को पकड़ने में कई जगहों पर दबिश दे रही है फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

Also Read....  राष्ट्रीय खेल प्रचार टीम को खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया रवाना