गुलदार ने पांच साल की मासूम को बनाया शिकार

Nainital – उत्तराखंड में जंगली जानवारों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है।  नैनीताल के चोपड़ा गांव से दर्दनाक खबर आ रही है। यहां जन्मदिन से ठीक पहले 5 साल की बच्ची राखी को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। बच्ची का आज जन्मदिन था लेकिन उससे पहले ही कल रात गुलदार ने बच्ची को अपना शिकार बना लिया। हमले में बच्ची की मौत हो जाने के बाद परिजनों और ग्रामीणों में बेहद आक्रोश है। वहीं ग्रामिणों के हंगामें के बाद जिलाधिकारी की संस्तुति पर वन विभाग ने आदमखोर गुलदार को शूट करने के आदेश कर दिए हैं। साथ ही इसके लिए शिकारी भी नियुक्त कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के गांव में बीते 2 माह से गुलदार की चहलकदमी दिख रही थी और उनके द्वारा वन विभाग इसकी सूचना दी लेकिन वन विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की। इसका खामियाजा आज एक मासूम बच्ची को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम चोपड़ा गांव निवासी बच्ची सिंह जीना कि पांच वर्षीय बेटी राखी पर गुलदार ने हमला बोल दिया था। परिजनों के हो हल्ला करने पर गुलदार बच्ची को आंगन पर ही छोड़ कर भाग गया। घायल राखी को स्वजन तत्काल उपचार के लिए हल्द्वानी लेकर पहुंचे। जहां रात को उसकी मौत हो गई।

Also Read....  होंडा ने लॉन्च की नई 2025 एक्टिवा 125; ‘स्कूटर बोले तो एक्टिवा’