देहरादून : आज चौकी बालावाला पर सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति द्वारा बांसवाड़ा सोग नदी बालावाला में पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली गई है। सूचना पर चौकी प्रभारी बालावाला उप निरीक्षक राजीव धारीवाल मय चीता कर्म0गणों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। शव को नीचे उतारकर मृतक की पहचान कराई गई तो मृतक की पहचान श्याम लाल मंडल निवासी ग्राम गोरिया टोली पोस्ट डोकरिया जिला किशनगंज, बिहार उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई।
मृतक के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक उपरोक्त ठेकेदारी का कार्य करता था तथा देहरादून में अपने भाई के साथ किराए पर रहता था। मृतक के परिजन बिहार में रहते हैं, जिन्हें पुलिस द्वारा सूचित किया गया है। पुलिस द्वारा शव का पंचायत नामा भर कर शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु मोर्चरी भिजवाया गया है।