बैरागी कैंप में स्थित बजरी वाला में लगी भीषण आग।

हरिद्वार : कनखल स्थित बैरागी कैंप में स्थित बजरी वाला मैं आज भीषण आग लग गई। आग के कारण 50 से ज्यादा झोपड़िया जल कर राख हो गई। दमकल ने काफ़ी मशकत और कई गाडी पानी से आग को काबू में किया। चारो तरफ सायरन कि तेज आवाजों के बीच लोग रोते और बिलकतो को सहारा देते नजर आए।

साथ ही फायर ब्रिगेड की करीब 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है। आग की लपटें दूर-दूर तक देखी जा रही है। फिलहाल आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, करीब 50 झोपड़ियां आग में जलकर राख हो गई हैं।

सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण पूरी बस्ती में आग फैली है। वक्त रहते हुए आग पर काबू पा लिया गया। आग के कारण हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग लगने का कोई कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Also Read....  दु:खद खबर रोडवेज खाई में गिरने से चार लोगों की मौत, 25 घायल