एसटीएफ ने वेस्ट यूपी के चर्चित भू-माफिया यशपाल तोमर की 153 करोड़ की संपत्तियां कुर्क की

हरिद्वार/देहरादून। वेस्ट यूपी के चर्चित भू-माफिया यशपाल तोमर पर उत्तराखंड की एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी दिल्ली, वेस्ट यूपी और उत्तराखंड में करीब 153 करोड़ की चल-अचल संपत्तियां कुर्क की हैं। डीएम विनय शंकर पांडेय के आदेश पर एसटीएफ ने तीनों प्रदेशों में यह कार्रवाई की है। वेस्ट यूपी के गांव बरवाला थाना रमाला जिला बागपत निवासी यशपाल तोमर के खिलाफ कनखल थाने में पूर्व पालिकाध्यक्ष पारस कुमार जैन के बेटे कांग्रेस नेता तोष कुमार जैन ने घर में घुसकर हत्या की धमकी देने का आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में यशपाल तोमर की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

लेकिन उसके कुछ माह बाद रानीपुर झाल से सटी विवादित 56 बीघा भूमि के मामले में दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर भरत चावला ने अपने भाई गिरधारी लाल चावला, भतीजे सचिन चावला, यशपाल तोमर एवं धीरज के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि उसका भाई रानीपुर झाल स्थित उसकी बीस बीघा भूमि को यशपाल तोमर के नाम पर बैनामा करने का दबाव बना रहा था। बैनामा न करने पर यशपाल तोमर उसे हत्या की धमकी दे रहा था। मामले की जांच डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर एसटीएफ को सौंपी गई। एसटीएफ ने यशपाल तोमर को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसके बाद ज्वालापुर पुलिस ने गैंगस्टर ऐक्ट के तहत भी यशपाल, प्रॉपर्टी डीलर गिरधारी लाल चावला, उसके बेटे और एक अन्य के खिलाफ कार्रवाई की थी। तब से भू माफिया यशपाल तोमर हरिद्वार जेल में ही है। एसटीएफ ने जांच के दौरान भू माफिया की संपत्तियों को कुर्क करने की दिशा में कार्रवाई शुरू दी थी। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि भूमाफिया की अवैध तरीके से अर्जित की गई उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश और दिल्ली स्थित 153 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया है। गैंगस्टर ऐक्ट की जांच के दौरान यह कार्रवाई की गई है। एक माह के अंदर जिलाधिकारी की कोर्ट में इस पर आपत्ति की जा सकती है, यदि कोई आपत्ति नहीं करता है तो संपत्तियां मुकदमें से अटैच होंगी।

Also Read....  दिल्‍ली बैंक नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की 61वीं छमाही बैठक एवं वार्षिक समारोह का आयोजन