दून में वृहद रोजगार मेला 24 जून को

देहरादून,। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने अवगत कराया है कि कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून द्वारा कार्यालय परिसर में 24 जून को प्रातः 10 बजे से जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिये वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेरे में 56 कंपनियों प्रतिभाग कर रहे हैं, जिसमे 2171 पदों पर भर्ती की जानी है।

उन्होने अवगत कराया कि रोजगार मेले में प्रतिभागी हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों का पूर्व पंजीकरण कार्यालय परिसर में 08 जून 2023 को प्रातः 10 बजे से आरम्भ की गई है। अभ्यर्थी अपने साथ अनिवार्य रूप से अपना बायोडाटा मूल प्रमाण पत्रों, उनकी छायाप्रति, इस कार्यालय में पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट फोटो एवं आईडी प्रूफ लाना सुनिश्चित करें। वृहद रोजगार मेले में प्रतिभागी कम्पनियों एवं रिक्तियों की संख्या घट या बढ़ सकती है।

Also Read....  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात, राज्य विकास और शीतकालीन यात्रा पर हुई चर्चा