56 दिन का निशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण देहरादून में 19 जून से

टिहरी/देहरादून,। पूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवाओं के पुत्रों को सेना, अर्द्धसैनिक, पुलिस बल में भर्ती हेतु 19 जून से 56 दिन तक निशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण देहरादून में संचालित किया जायेगा।

इस आशय की जानकारी देते हुए कर्नल योगेन्द्र कुमार (अ.प्रा.) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी टिहरी गढ़वाल ने बताया कि पूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवाओं के पुत्रों को सेना, अर्द्धसैनिक, पुलिस बल में भर्ती हेतु निशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण दिनांक 19 जून 2023 से 12 अगस्त 2023 (56 दिन तक देहरादून में संचालित किया जायेगा। बताया कि जनपद टिहरी के इच्छुक युवा अभ्यर्थी दिनांक 15 जून 2023 तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय टिहरी में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय के दूरभाष नंबर 01376234145 से सम्पर्क करें।

Also Read....  Good News उत्तराखंड की राघवी बिष्ट वन डे सीरीज में इंडिया क्रिकेट टीम की ओर से आयरलैंड के खिलाफ खेलेंगी वनडे सीरीज