देहरादून : उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटों के लिए हुए चुनाव में लगभग 62.5 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है। विधानसभा चुनाव में 632 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे थे। मतदान के दौरान छुटपुट हंगामा के अलावा बड़ी गड़बड़ी की कोई घटना सामने नहीं आई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य ने बताया कि मतदान में लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
उत्तराखण्ड में सुबह से ही मौसम साफ रहा। जैसे जैसे दिन चढ़ता गया वैसे वैसे मतदान में तेजी आती गई और मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन लग गयी। सुबह 11 बजे तक 18.97 प्रतिशत मतदान हो चुका था। दोपहर एक बजे 35.21 प्रतिशत मतदाता ईवीएम का बटन दबा चुके थे। 3 बजे तक 49.24 व 5 बजे तक 59.37 मतदान हो चुका था।
टिहरी, पौड़ी व देहरादून जिले में मतदान की रफ्तार अन्य जिलों की अपेक्षा कम देखी गयी। मतदान केंद्रों में सेनेटाइजर मास्क व ग्लब्स का इंतजाम किया गया था।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 14 फरवरी, 2022 को राज्य की सभी 70 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के 11.697 मतदेय स्थलों, पर मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो चुका है। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना के अनुसार राज्य में राज्य में लगभग 62.5 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान समाप्ति के पश्चात मतदान पार्टियों के संग्रह केन्द्र पर लौटने के पश्चात की मतदान के प्रतिशत वास्तविक आंकड़े जारी किए जा सकेंगें। राज्य में लगभग 80 हजार अधिकारियों / कर्मचारियों तथा लगभग 40 हजार सुरक्षा कर्मियों, जिसमें केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल सहित लगभग 1.20 लाख कार्मिकों को निर्वाचन प्रक्रिया के सफल सम्पादनार्थ मतदान कार्मिक आदि के रूप में निर्वाचन संबंधी विभिन्न दायित्वों के लिए तैनात किया गया था।
मतदान के दौरान को मॉकपोल से मतदान की समाप्ति तक लगभग 137 बी.यू. तथा 155 सी. यू. एवं 294 वीवीपैट में कुछ तकनीकी खराबी की सूचना प्राप्त हुई थी जिन्हें तत्काल सेक्टर मजिस्ट्रेटों के द्वारा रिजर्व मशीनों से बदल दिया गया था। मतदान पार्टियों के वापस संग्रह केन्द्र पर लौटने के पश्चात ही इस संबंध में अंतिम आंकड़े जारी किए जा सकेंगे। मतदान की समाप्ति के पश्चात दिनांक 14 फरवरी, 2022 की देर रात्रि तक 11, 697 मतदान पार्टियों में से 9,385 मतदान पार्टियां दिनांक 14 फरवरी, 2022 को ही संग्रह केन्द्रों पर लौट जायेंगी और शेष दूरस्थ क्षेत्र की कुल 2,312 मतदान पार्टियां दिनांक 15 फरवरी, 2022 को संग्रह केन्द्रों पर लौटेंगी
विधानसभा चुनाव से जुड़े आंकड़े
कुल उम्मीदवार- 632
पुरुष – 569
महिला – 63
कुल मतदाता- 8266644
सामान्य मतदाता- 8172173
पुरुष- 4238890
महिला- 39322995
सर्विस- 94471
100 साल सेअधिक आयु के मतदाता- 1556
80 प्लस मतदाता- 158621
Pwd electors – 71588
निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिक -79315
महिला कार्मिक- 5136
पीठासीन अधिकारी- 13910
माइक्रो आब्जर्वर – 1069
Evm and VVPAT – 18119
चुनाव में लगे वाहनों की संख्या
हल्के वाहन- 9068
भारी वाहनों की संख्या- 3788
ट्रकों/ मिनी ट्रकों का कुल योग- 720
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के मामले- 1689
कैश जब्त- 4,26,61,319
( पिरान कलियर, रायपुर,काशीपुर, कैंट,डोईवाला,रुड़की, ऋषिकेश,मसूरी व केदारनाथ) में फ्लाइंग स्क्वाड व इनकम टैक्स विभाग की रेड में पकड़े गए।
शराब जब्त- 92,336.71 लीटर
कुल लाइसेंसी हथियार-56773
जमा किये गए हथियार- 48886 (86.11 प्रतिशत)
126उम्मीदवारों ने शपथ पत्र फार्म 26 में आपराधिक मामले का उल्लेख किया है।
2017 में मतदान प्रतिशत
67.22
पुरुष- 65.74
महिला- 68.84